रायपुर/दुर्ग। पुलिस परिवार के आंदोलन से आलाधिकारी कुछ इस तरह घबराए और डरे हुए हैं कि अब छोटे कर्मियों के परिवार वालों को धमकाने में लगे हैं. वैसे कोशिश तो पुलिसकर्मियों की पत्नियों, बेटियों या बहनों को समझाने की होनी चाहिए, लेकिन अंदाज समझाने की कम बल्कि धमकाने की ज्यादा हो रही है. धमकी भरे एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ये वीडियो दुर्ग जिले की है. जहां एडिशलन एसपी की रूप में पदस्त सुरेशा चौबे कुछ इस अंदाज में बात कर रही हैं जैसे वही सरकार हो.  अधिकारी मेडम कहती हैं कि आप लोग नहीं जानते कि मैं कौन हूँ. मेरा नाम सुरेशा चौबे हैं. आप लोग शायद जानते नहीं इसलिए बड़ी-बड़ी बात कह रहे हैं. फिर अपने मातहतों से कहती हैं कि इन्हें बताना चाहिए न कि मैं एडिशनल एसपी हूँ. मैं कोई हाउस वाइफ थोड़ी हूँ या इन्हें कोई परिचय देने आईं हूँ.

इस धकमी भरे परिचय के बाद एएसपी पुलिस परिवार के महिला सदस्यों कहती हैं देखिए सरकार की ओर से सभी बर्खास्त करने का आदेश है. इसलि एसपी साहब ने सभी से साइन कराने को कहा है. फिर अपने मातहत को एसपी का संदेश पढ़कर सुनाती कहती है. इससे पहले भी कई जिलों से पुलिस परिवारों के बड़े अधिकारियों की ओर से धमकाने के मामले सामने आ चुके हैं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dVKoqLjf1Yo[/embedyt]