रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना इलाके में साढ़े तीन महीने पहले एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतिका के पति के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला दर्ज किया है. लगभग साढ़े तीन महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

आरोपी पति- जितेन्द्र गुप्ता

पुलिस के अनुसार मृतिका रीतु की शादी कुछ महीने पहले ही कबीर नगर इलाके के खुशी कॉलोनी में रहने वाले जितेन्द्र गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी पति मृतिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था और उसके साथ मारपीट किया करता था. आरोपी मृतिका के ऊपर दहेज में मायके से और पैसा लाने का दबाव डाला करता था.

पति जितेन्द्र गुप्ता की इसी प्रताड़ना से तंग आकर रीतु ने 13 फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका के परिजनों ने जितेन्द्र के ऊपर दहेज के लिए रीतु को प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी. पुलिस जांच में मृतिका के परिजनों की शिकायत सही मिलने पर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.