नई दिल्ली- पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल ने बीजेपी आलाकमान की चिंता बढ़ा दी है.  कई एजेंसियों के सर्वे में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. तीनों ही राज्यों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. हालांकि कुछेक एजेंसियों ने बीजेपी की स्थिति बेहतर बताई है.

चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल में आ रहे नतीजों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में उन महासचिवों की अहम बैठक ली, जिन पर चुनावी दायित्व सौंपे गए थे. बैठक में पार्टी महासचिव राम माधव, भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ नेत्री और महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडेय, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डाॅ.अनिल जैन शामिल हुए.

बताते हैं कि एग्जिट पोल में सामने आ रहे अनुमानों को लेकर न केवल समीक्षा की गई, बल्कि नतीजों के बाद के हालातों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया है. हालांकि पार्टी के आला नेता मानते हैं कि पार्टी का आंतरिक सर्वे एग्जिट पोल से अलग है. इस सर्वे में बीजेपी बेहतर स्थिति में है.  बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, अरुण सिंह समेत कई महासचिवों ने हर राज्य में बीजेपी की संभावनाओं पर चर्चा की.  बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि यदि पार्टी को पर्याप्त संख्या नहीं मिली तो उनके संभावित सहयोगी कौन हो सकते हैं? इन पहलूओं पर भी रायशुमारी की गई है.