रायपुर। एचआईवी, एड्स संक्रमितों को अब सिंगल विंडों माॅडल के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. परियोजना संचालक व संचालक महामारी नियंत्रक डाॅ. आर.आर. साहनी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां न्यू सर्किट हाउस में समस्त जिले के नोडल अधिकारी एड्स, टी.बी. की बैठक ली. बैठक में डाॅ. साहनी ने कहा कि एचआईवी संक्रमितों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जावेगा. पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत सर्वप्रथम बस्तर, जांजगीर, कोरबा तथा राजनांदगांव इन चार जिलों का चयन किया गया है. एकल खिड़की माॅडल के नाम से चालू किया जावेगा. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी प्रारंभ किया जा रहा है.

सिंगल विंडों माॅडल में अंत्योदय अन्न योजना, फ्री बस पास, नोनी सुरक्षा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना आदि का लाभ देने के लिए यहां फार्म भरा जावेगा. फार्म को नोडल अधिकारी व सीएमओं एकजाई कर संबंधित विभाग में भेजेंगे. प्रदेश में करीब 13 हजार 622 लोग एआरटी केन्द्र से निःशुल्क दवा ले रहे है. उन्होंने बताया कि एचआईवी का संक्रमण 15 से 49 वर्ष के 86 प्रतिशत व्यक्ति है. एकल खिड़की योजना का अनुश्रवण जल्द किये जायेंगे. इसके लिये नोडल अधिकारी प्रभारी होंगे तथा समस्त कार्य जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जावेगा. बैठक में राज्य कार्यक्रम अधिकारी टी.बी. डाॅ. पी.के. देशपांडे, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन आशीष कुमार, भारत सरकार सलाहकार मैनस्ट्रीमिंग, संयुक्त संचालक (आईईसी) महेन्द्र जंघेल, चन्द्रशेखर तिवारी, अजय सिंह नाको सलाहकार, मो. हाशिम खान, हितेश माहेश्वरी, मयंक खेड़े, क्षितीज दीवान, विजय श्याम ठाकुर, बुसरा नाज सहित सभी जिले के नोडल अधिकारी एड्स उपस्थित थे.