मनोज यादव,कोरबा। सुने मकान का तालतोड़कर कर चोर नगदी रकम समेत 7 लाख कीमती जेवरात ले भागे। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने डॉग स्कवाड और फिंगर एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है।
घटना दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली इंद्राविहार कालोनी का है. यहां रहने वाले शफीक खान का परिवार परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया हुआ था। वापस लौटने के बाद घर का ताला टुटा हुआ देख कर उनके होश उड़ गए।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।दर्री थाना प्रभारी रधुन्दन शर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुची जहाँ जांच कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने बताया की चोरी की सूचना पर मौका मुआयना किया गया तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला वही बेडरूम के आलमारी का लॉकर से चोर सोने के जेवरात और नगदी रकम ले भागे है। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख बताई जा रही है