रायपुर- धान के बोनस के बाद छत्तीसगढ़ में किसान ही नहीं बल्कि सियासी हालात भी बदलें हैं. धान बोनस दिए जाने के बाद प्रदेश भर से आ रही रिपोर्ट से उत्साहित बीजेपी ने आज कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का अभिनंदन किया. बीजेपी किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को हल देते हुए खुमरी भी पहनाया.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि- किसानों के दुख से डॉ. रमन सिंह भी चिंतित थे. किसानों को बोनस दिलाने सीएम लगातार प्रधानमंत्री, अमित शाह से मुलाकात करते रहे. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी पहल करते रहे. यही वजह रही कि संकट के वक़्त किसानों को धान का बोनस दिया गया. इससे बाजार में रौनक आ गई है. बोनस ने बाजार में उत्साह लाया है. बोनस ने सिर्फ किसानों का ही नही हर वर्ग का ख्याल रखा.
इधर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को लेकर सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि- करीब एक साल बाद चुनाव होना है. राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिए गए निर्णयों पर बात होगी. जिला स्तर पर कार्यक्रम तय होगा. 3 महीने की कार्ययोजना बनेगी. आज की बैठक में बहुत सारे निर्णय लिए जाएंगे. राजनीतिक प्रस्ताव में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- प्रभार जिले में जाकर मंत्रियों को रात्रि प्रवास के जरिये बातचीत करने को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था. उसे लेकर भी कार्यसमिति में दौरे तय होंगे. कई अंदरूनी मामलों पर भी चर्चा होगी. मिशन 65 के लिए पार्टी के अलावा अन्य मामलों पर भी चर्चा की जाएगी.