कटक : शनिवार को कटक में पुरीघाट पुलिस स्टेशन के पास एक निजी नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।
रिपोर्ट के अनुसार, नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में आग लगी। सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने मरीजों को बचाने और आग बुझाने का काम शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय आईसीयू में करीब आठ मरीज उपचाराधीन थे। रिपोर्ट दर्ज किए जाने तक सभी मरीजों को सुरक्षित बचा लिया गया था। एहतियात के तौर पर बचाए गए सभी मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में 12 नवजात बच्चे भी थे, जिन्हें बचा लिया गया। “आईसीयू में उपचाराधीन मरीजों को पहले ही स्थानांतरित कर दिया गया है। 12 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें नवजात आईसीयू की जरूरत है। मैंने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से बात की है। मुख्यमंत्री कार्यालय समन्वय कर रहा है। प्रक्रिया चल रही है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सडंगी ने कहा, ‘‘धुआं साफ करने के प्रयास जारी हैं।’’
- Bihar News: गोपालगंज में 48 घंटे के अंदर सड़क किनारे लगे होल्डिंग और बैनर होंगे साफ- सीओ
- अब ग्रामीणों में नक्सली का खौफ खत्म : 14 साल पहले पूरा गांव हो गया था खाली, कैंप खुलने से लौटी रौनक, वापस लौटे ग्रामीण
- खुशखबरी : पंजाब सरकार ने गन्ने के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी की, नई कीमत 401 रुपये प्रति क्विंटल
- Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन…
- 27 में पंचर होगी साइकिल! सपा को घर में घेरने की बनी रणनीति, किलाबंदी करने भाजपा चल रही ये चाल…