बंगलुरू- कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नामांकन दाखिल और चुनावी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- ये सरकार दलित विरोधी, किसान विरोधी सरकार है.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार पूरी तरह से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. रमन ने ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि ओवैसी कांग्रेस की पाॅलिसी को फाॅलो करते हुए राजनीति कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के कुशासन के अंत की शुरूआत हो गई है. जल्द ही यहां सुशासन का कमल खिलेगा.
येदियुरप्पा के रोड शो में शामिल हुए रमन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की नामांकन रैली में भी मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह छाए रहे. भारी हुजूम के बीच निकली नामांकन रैली में खुली गाड़ी में येदियुरप्पा और अनंत कुमार के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह स्टार प्रचारक के रूप में येदियुरप्पा के पक्ष में प्रचार करते दिखे. गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.