रायपुर। विधानसभा चुनाव में जाति समीकरण किस रूप में काम करता है इसे समझने के लिए कांग्रेस के इस चक्रव्यूह को समझना जरूरी है. कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार ऐसी व्यापक रणनीति बनाई है. इस रणनीति में बीजेपी की सत्ता को ढहाने के लिए कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति, जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए एक साथ साझा कार्यक्रम तय किया. इसके तहत तीन वर्ग के प्रदेश प्रमुख एक साथ सभी विधानसभा में दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. दरअसल इसके पीछे मकसद कांग्रेस की बेहद साफ है. कांग्रेस हर वर्ग को इस चुनाव में पूरी मजबूती के साथ लेकर चलना चाहती है. इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम कांग्रेस ने तय किया है. छत्तीसगढ़ में ओबीसी के 50 फीसदी, आदिवासी वर्ग के 30 फीसदी और अनुसूचित जाति वर्ग के 12 फीसदी वोटों पर कांग्रेस का फोकस है. क्योंकि यहां पर अगर पार्टी संतुलित रही तो फिर सत्ता में वापसी कांग्रेस के लिए आसान हो सकती है. लिहाज कांग्रेस ने जो कार्यक्रम तय किया उसके मुताबिक आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से बैठकें ली जायेगी. जिसका प्रथम चरण दिनांक 16 जुलाई 2018 को कोरिया जिले के बैकुंठपुर से हो रहा है, जिसमें जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के सभी स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों सांसद, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग, के प्रदेश, जिला, ब्लाक, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है. पहले चरण का समापन 21 जुलाई 2018 रायगढ़ में होगा.
जिला स्तर की इन बैठकों के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव अरूण उरांव, चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उईके, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंरणदास मंहत, अरविन्द नेताम, उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
ये है पूरा कार्यक्रम-
ये है पूरा कार्यक्रम-
दिनांक 16.07.2018 सोमवार को जिला-कोरिया, विधानसभा क्षेत्र – मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत, के बैकुंठपुर में दोपहर 12 से 4 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। जिसमें प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 17.07.2018 मंगलवार को जिला-सूरजपुर, विधानसभा क्षेत्र – प्रेमनगर, भटगांव, के सुरजपुर में दोपहर 12 से 4 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। जिसमें प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 18.07.2018 बुधवार को जिला-बलरामपुर, विधानसभा क्षेत्र – रामानुजगंज, सामरी, के राजपुर में दोपहर 12 से 4 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। जिसमें प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 19.07.2018 गुरूवार को जिला-सरगुजा, विधानसभा क्षेत्र – अंबिकापुर, लुण्ड्रा, सीतापुर, प्रतापपुर, के अंबिकापुर में दोपहर 12 से 4 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। जिसमें प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 20.07.2018 शुक्रवार को जिला-जशपुर, विधानसभा क्षेत्र – पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर, के जशपुर में दोपहर 12 से 4 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। जिसमें प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 21.07.2018 शनिवार को जिला-रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र – रायगढ़, धरमजयगढ़, लैलुंगा, सारंगढ़, खरसिया, के रायगढ़ में दोपहर 12 से 4 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। जिसमें प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।