![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर- कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी प्रवेश करने वाले रामदयाल उइके विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया है. गौरतलब है कि रामदयाल उइके पिछले चुनाव में कांग्रेस की टिकट से पाली तानाखार सीट से निर्वाचित हुए थे.
राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में रामदयाल उइके बीजेपी की टिकट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पाली तानाखार से ही टिकट दिया है. उइके ने पिछले दिनों बिलासपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी प्रवेश किया था. 2003 के पहले उइके बीजेपी में ही थे. लेकिन विधायक खरीद फरोख्त कांड में शामिल चेहरों में उइके भी शामिल थे, जो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
जानकार बताते हैं कि उइके का विधायकी से इस्तीफा दिया जाना इसलिए भी जरूरी था कि वह दल बदल निरोधक कानून के प्रावधानों के दायरे में आ रहे थे. चूंकि उइके पिछले चुनाव में कांग्रेस की टिकट से निर्वाचित हुए थे और जब तक नए विधानसभा का गठन नहीं हो जाता, तब तक उनकी सदस्यता कांग्रेस पार्टी के विधायक के रूप में थी, लिहाजा कानून के प्रावधानों के तहत वह दूसरी पार्टी की टिकट से चुनाव नहीं लड़ सकते थे, लिहाजा उन्होंने विधानसभा सचिवालय में अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिसे तुरंत ही मंजूर कर लिया गया है.