लोकेश प्रधान बरमकेला, खेत में अचानक कई फुट का गड्ढा देख ग्रामीणों के होश उड़ गये. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि 25 से 30 फीट गड्ढा अचानक खेत में कैसे हो गया. खेत में अचानक गड्ढा होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इस गड्ढे को देखने लोगों का हुजूम जमा हो गया. किसी को कुछ समय ही नहीं आ रहा था कि इतना बड़ा गड्ढा कैसे बन सकता है.

यह घटना सरिया नगर पंचायत के नदीगांव रोड से लगे एक खेत में देखने को मिली है. जहां एक किसान के खेत में अचानक करीब 25 से 30 फीट का गड्ढा हो गया. इस बात का पता किसान को सुबह खेत पर पहुंचने पर लगा. जिसकी जानकारी उसने तत्काल गांव के अन्य लोगों को दी. बाद में सभी लोग मौके पर पहुंच गये और खेत में हुए इतने बड़े गड्ढे की वजह तलाश करने लगे, लेकिन किसी को कुछ समय नहीं आया. ग्रामीणों को आशंका है खेत में यह गड्ढा जमीन धंसने की वजह से हुआ है.

इसी बीच खेत के मालिक ने पूरी घटना की जानकारी सरिया थाना सहित बरमकेला तहसीलदार को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को गड्ढे के पास न जाने की नसीहत दी है साथ ही गड्ढा के चारो ओर बेरिकेट लगाने की भी तैयारी शुरू कर दी है.

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों को आशंका है कि कही खेत की तरह गांव के किसी और जगह की जमीन न धंस जाये और यदि ऐसा होता है तो उन्हें काफी जान माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है. बहरहाल पुलिस सहित प्रशास​निक अमला इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.