रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मारपीट का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय में दो राजनीतिक दलों के छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के नेता आपस में भिड़ गए. इस घटना में दोनों संगठनों के छात्र नेताओं को चोटें आई है. वहीं घटना के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता मुजगहन थाना पहुँच गए हैं.

मारपीट की घटना को लेकर दोनों छात्र संगठनों के अपने-अपने आरोप हैं. एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना है कि विवि परिसर में प्रोफेसर आशुतोष मंडावी एबीवीपी की बैठक ले रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई.
वहीं इन आरोपों को प्रोफेसर आशुतोष मंडावी और एबीवीपी छात्र नेताओं पूरी तरह से झूठा बताया है. एबीवीपी छात्र नेताओं का आरोप है कि मारपीट की शुरुआत एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ओर से की गई. बैठक तो होली उत्सव की तैयारियों को लेकर हो रही थी. लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुराने मामले को लेकर विवाद शुरू किया.
फिलहाल खबर लिखें जाने तक मुजगहन थाना में किसी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी. लेकिन इस घटना से फिर एक बार पत्रकारिता विवि की छवि खराब हुई है. अक्सल विवि में इस तरह की घटनाएं सामने आते रही हैं.