रायपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 4.30 घंटे के संक्षिप्त प्रवास में केजरीवाल राजधानी रायपुर से आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे. दोपहर 2.30 बजे माना एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे पहुना गेस्ट हाउस पहुँचेंगे. पहुना में भाजपा और कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेताओं की केजरीवाल से संक्षिप्त मुलाकात हो सकती है.

पहुना में कुछ देर रुकने के बाद केजरीवाल से सीधे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे. साइंस कॉलेज मैदान में केजरीवाल 3. 30 बजे आमसभा में शामिल होंगे. आमसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे. इस दौरान सबकी निगाहें भाजपा और कांग्रेस के उन असंतुष्ट नेताओं पर रहेगी जो आप प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं.

हालांकि केजरीवाल की सभा में पहले बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस सहित कुछ अन्य दल और कुछ रिटायर्ड अधिकारी आम आदमी पार्टी में प्रवेश करने वाले थे, लेकिन फिलहाल उसे टाल दिया गया है. बताया जा रहा अगले दौरे पर औपचारिक तौर पर उनका प्रवेश आप में कराया जाएगा.