रायपुर। मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. मार्च-अप्रैल महीने में बारिश से प्रदेश तर-बतर हो रहा है. राजधानी रायपुर में सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडकता आ गई, वहीं बिजली गुल होने से लॉकडाउन के दौरान घर के पंखे-टीवी भी बंद हो गए.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है, फिर भी सरगुजा संभाग में मामूली वृद्धि संभावित है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण आंध्र ने कर्नाटक से लेकर पश्चिम वेदर बताएं एक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मराठवाड़ा और उसके आसपास में 1.5 किलोमीटर पर स्थित है. चक्रवात की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.