रायपुर। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार की रात को देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री की ओर से दिए संदेशों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारीफ की है. उन्होंने प्रधानमंत्री के संदेश को बेहद महत्वपूर्ण बताया है. साथ यही भी कहा कि इस विपरीत मौके पर हम केंद्र सरकार के हर कदम के साथ हैं.

उन्होंने पीएम मोदी के संदेशों को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है-

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश को दिया गया संदेश महत्वपूर्ण है। मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरफ से केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूँ कि COVID-19 संक्रमण से लड़ने के लिए उनके द्वारा उठाए और सुझाए गए प्रत्येक कदम का हम सब समर्थन करेंगे।

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें. जनता कर्फ्यू का मतलब है जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू. 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे.’

मोदी के भाषण को आप इस ख़बर में सुन सकते हैं-

http://पीएम मोदी LIVE – कोरोना पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन, कहा- घर से बाहर न निकलें, 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू