शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। चर्चित विराट अपहरणकांड में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में विराट की बड़ी माँ को नीता सराफ को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में बड़ी माँ की बड़ी भूमिका थी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि अपहरणकांड के मुख्य आरोपी अनिल सिंह के नीता सराफ के नजदीकी संबंध थे. घटना को आरोपियों ने अंजाम नीता सराफ के जरिए ही दिया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में परत-दर-परत घटना से जुड़े हुए राज खुलते जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ नहीं कह रही है और न अभी नीता सराफ की गिरफ्तारी शो कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बड़ा खुलासाः अपहरणकर्ताओं ने विराट के परिजनों से की थी 6 करोड़ की मांग, बिहार गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार