फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले के गांव भनकपुर में कल मिले बाज के शव का पोस्टमार्टम होगा. आज बुधवार को उसका शव पीएम के लिए देहरादून भेज गया. अब इस मामले में आगे की जांच देहरादून वन्यजीव संस्थान द्वारा ही की जाएगी. दरअसल मंगलवार को भनकपुर गांव के एक खेत में बाज मृत अवस्था में पड़ा मिला था. मृत बाज की पीठ पर एक चिपनुमा उपकरण लगा था. जो कि गर्दन और कमर के बीच में डोरी से बंधा हुआ था. बाज के पिछले हिस्से में तीन एंटीना लगे थे. बाज को देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी सिकरौना पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. बाज को देखने के बाद चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना आला-अधिकारीयों सहित वन्यजीव विभाग फरीदाबाद को दी. वन्यजीव विभाग फरीदाबाद के उपनिरीक्षक चरण सिंह ने कहा कि यह बाज देहरादून वन्यजीव संस्थान का हो सकता है. अब वहां जांच के दौरान ही पता चलेगा कि बाज वन्यजीव संस्थान का ही है या फिर कहीं और का.