रायपुर. राजधानी के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुहेरा गांव में पुलिस ने गवर्मेंट केरोसिन टैंकर से केरोसिन बेच रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 200 लीटर अवैध केरोसिन भी जब्त किया है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गवर्मेंट केरोसिन टैंकर से ड्राइवर केरोसिन निकालकर बेच रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुहेरा गांव के तालाब के पास टैंकर नंबर सीजी 05 एई 4584 पर केरोसिन बेचता पाया गया. वाहन चालक भारत सिन्हा धमतरी से केरोसिन टेंकर से 200 लीटर केरोसिन कीर्तन साहू को बेचते हुए पकड़ा गया. जिनके पास उक्त संबंध में कोई कागजात नहीं था.
जिसके बाद पुलिस ने टैंकर और 200 मिट्टी का तेल जब्त कर लिया. इसके साथ ही दोनों आरोपी भारत सिन्हा और कीर्तन साहू को धारा 3, 7 आवस्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जेल भेज दिया है.