रायपुर। जांगला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा आज यहां से कई क्रांतिकारी योजना की शुरुआत हुई है. आप सभी का स्वागत करता हूँ, हम सबके लिए यह गौरव की बात है. दोनों हाथ से आप सभी प्रधानमंत्री का अभिवादन करिए. प्रधानमंत्री जी आपने छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ाया है. जब-जब आप छत्तीसगढ़ आए देश और दुनिया को संदेश देकर गए हैं. पहले आप डोंगरगढ़ आए थे आपने रुरल-अर्बन योजना की शुरुआत की थी. आज आप बीजापुर आए और यहाँ से आपने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की.

जिले के विकास के लिए हम कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं. इसके लिए हम पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बधाई देते हैं.  शत-प्रतिशत लोगों को गैस-सिलेण्डर मिलेगा. सभी के लिए पीएम मोदी ने घोषणा कर दी है. सबको उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा. पेड़ कटने से बच जाएंगे. प्रधानमंत्री रोशनी और ऊर्जा लेकर आए हैं. सौभाग्य योजना तक बीजापुर से लेकर बलरामपुर तक एक भी घर ऐसा नहीं रहेगा जहाँ बिजली नहीं होगी. आपके जीवन का अंधेरा दूर होगा.

तेंदुपत्ता तोड़ने वाले के जीवन में आज परिवर्तन आया है. उनके लिए साड़ी, उनके लिए चरण पादुका, उनके लिए शिक्षा की योजना बनाई गई है. इसका असर ये हैं कि आज तेंदुपत्ता तोड़ने वाले आदिवासियों के बच्चें खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बना रहे हैं.

भानुप्रतापपुर तक रेलवे लाने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूँ. एक परिवर्तन गाँव में दिख रहा है. इंटरनेट कनेक्टिविटी से गाँव-गाँव देश-दुनिया से जुड़ रहा है. हम हर एक आदिवासी को स्मार्ट फोन देकर उन्हें डिजिटल भारत से जो़ड़ देंगे.