स्पोर्ट्स डेस्क- वर्तमान में भारतीय क्रिकेट में कुलदीप यादव एक बड़ा नाम बन चुका है, बहुत ही कम समय में कुलदीप यादव ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना ली है, भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के विकेट हासिल करने की काबिलियत की हर कोई तारीफ कर रहा है, टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया से खेलते हुए कुलदीप यादव ने हर जगह खुद को साबित कर दिखाया है, एशियन पिचों पर तो कुलदीप विकेट निकालने में कामयाब हुए ही हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी पिचों पर भी कुलदीप ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा है, और खुद को साबित किया है।
कुलदीप यादव शानदार फिरकी गेंदबाजी तो करते ही हैं, जिसको लेकर उनकी तारीफ भी हो रही है, लेकिन विकेट के पीछे एम एस धोनी जिस अंदाज में विकेट कीपिंग करते हैं, और इस दौरान कुलदीप को जिस तरह से गाइड करते रहते हैं, और उनके बीच जो जुगलबंदी देखने को मिलती है उसकी चर्चा भी जोरों पर हैं, कई बार तो कुलदीप यादव ने अपनी सफलता पूरा श्रेय एम एस धोनी को ही दे दिया है।
और अब कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया है कि वो एम एस धोनी के विकेटकीपिंग के फैन हैं, जिस अंदाज में वो स्टंपिंग करते हैं, और बल्लेबाज की जरा सी चूक को गेंदबाज की सफलता में तब्दील करते हैं वो काबिले तारीफ है और वो उनके मुरीद हैं।