रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव वैसे भाजपा और कांग्रेस के बीच लेकिन प्रदेश में एक सीट ऐसी भी जहां मुकाबला त्रिकोणीय है. और इस त्रिकोणीय मुकाबले में इस बार अजीत जोगी से गठबंधन के सहारे बसपा जीत का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा बसपा सुप्रीमो मायावती स्वयं इस सीट पर प्रचार करने के लिए आ रही हैं.

त्रिकोणीय मुकाबले वाली ये सीट है जांजगीर. जांजगीर लोकसभा में मायावती चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. बसपा प्रत्याशी दाऊराम रत्नाकर के पक्ष प्रचार करने के लिए बसपा सुप्रीमो को कार्यक्रम तय हो गया है.  डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती के मौके पर 14 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के जांजगीर में मायावती सभा को संबोधित करेंगी.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम lalluram.com से बातचीत में कहा कि मायावती के कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जांजगीर लोकसभा सीट पर मायावती प्रदेश में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. मायावती के साथ बसपा-जनता कांग्रेस गठबंधन के नेता अजीत जोगी भी मौजूद रहेंगे.