रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विधानसभा चुनाव 2018 के लिए  90 सीटों पर हजारों दावेदारों के नाम आने के बाद की छटनी शुरू हो गई है.  कई सीटों पर तो सिंगल नाम आए हैं, लेकिन कई सीटों पर 50-50 नाम भी हैं. ऐसे में अब चुनाव समिति की ओर से आम सहमति बनाकर पैनल तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीन से चार नाम का पैनल बनया जा रहा है. पैनल में शामिल किए गए नामों को स्क्रिनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा.

चुनाव समिति की आज हो रही बैठक में आज दावेदारों के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की और राष्ट्रीय नेता मोतीलाल वोरा के साथ प्रदेश दिग्गज नेताओं के साथ ही रही इस पहली बैठक में पैनल को लेकर आम सहमति बनाया जा रहा है. जिन दावेदारों के नाम पैनल में शामिल किए जा रहे हैं उसे लेकर कार्यकर्ताओं की पूरी फीड बैक भी लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही चुनाव समिति के सदस्यों के साथ पर राय भी ली जा रही है.

बताया जा रहा कि जोगी पार्टी में के साथ जाने वाले 3 विधायकों को मौजूदा 36 विधायकों में दर्जन भर विधायकों के नाम पैनल में शामिल ही नहीं किया जा रहा है. वहीं इसके साथ ही 2013 का चुनाव हारने वाले करीब आधा दर्जन उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें 2018 के चुनाव में फिर से टिकट देने की तैयारी की जा रही है.