उत्तप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक बयान के बाद से ही विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. मोदी ने चुनावी मौसम एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे अब उनके पर सीधे तौर पर खरीद-फरोख्त के आरोप लग रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो मोदी के बयान को लेकर कहा कि उनके ऊपर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगा देना चाहिए.
दरअसल मोदी ने बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि था कि उनके संपर्क में टीएमसी मतलब ममता बैनर्जी पार्टी के 40 विधायक संपर्क में है. इसी बयान को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा है.
सपा प्रमुख ने कहा कि ‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है. इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए.
‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है.
इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए. pic.twitter.com/H504UdfWGo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2019