संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के एक बैंक में अजीब तरह की चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोरों ने कैश नहीं बल्कि कम्प्यूटर का डॉटा पर हाथ साफ कर दिया। इससे चोरों के कम्प्यूटर तकनीकी के जानकार होने या बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। चोरों ने 2005 तक के बैंक का डॉटा डिलीट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एनएच-43 के बगल में करकेली स्थित सेंट्रल बैंक में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर धावा बोला। ताले टूटे होने पर बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। चोरों ने बैंक के कम्प्यूटर का डॉटा डिलीट कर दिया है। चोरों ने साल 2005 तक के बैंक डॅाटा को डिलीट कर दिया है। वहीं कैश को छोड़ दिया या ले जाने में नाकाम रहे, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस ने बैंक का निरीक्षण कर जबलपुर की टेक्निकल टीम के साथ कम्प्यूटर के डॉटा की जांच-पड़ताल की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक