बिलासपुर। बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने और उनमें जोश भरने के लिए छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिलासपुर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने जोशीले भाषण में शाह ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का आह्वान किया.

शाह ने अपने भाषण की शुरुआत डॉ रमन सिंह को चावल वाले बाबा और छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते में प्रशस्त करने वाले का उद्बोधन देते हुए की. उन्होंने राजमाता विजयाराजे की जन्मशताब्दी वर्ष मनाए जाने की बात करते हुए कहा कि श्रीमंत राजमाता साहेब का जन्मशताब्दी वर्ष हैं. भाजपा शासित सभी राज्यों में राजमाता की जन्मशताब्दी साल भर मनाई जाएगी.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है. जेपी ने लोकतंत्र को बचाने की बड़ी जंग लड़ी है. इंदिरा गांधी इमरजेंसी लगाया था. उसके खिलाफ लोकनायक जय प्रकाश खड़े हुए. जेपी ने कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी थी.

अमित शाह ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं. यह हम सबके लिए गौरव की बात है. 10 सदस्यों से शुरु हुई पार्टी के आज करोड़ों सदस्य हैं. शाह ने कहा सबसे ज्यादा सांसद भाजपा से विधायक भाजपा से प्रधानमंत्री भाजपा से. देश में 19 राज्य में भाजपा की सरकार है, 19 राज्यों में भाजपा का झंडा  शान से फहर रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाने के लिए कहा. शाह ने कार्यकर्ताओं से पूछा छत्तीसगढ़ में सरकार बनती है हर बार दो-तीन सीट से जीतते हैं, क्या इस बार भी दो तीन सीट से ही जीतना है या 65  से ज्यादा सीट पर जीतना है. शाह के सवाल पर कार्यकर्ताओं ने भी 65 प्लस का नारा लगाया.

शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बंगाल, केरल सहित अन्य राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि देश में 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार है, छत्तीसगढ़ के चुनाव पर बंगाल के कार्यकर्ता नजर जमाए हुए हैं. बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या होती है, केरल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या होती है. उनकी नजर छत्तीसगढ़ पर है. छत्तीसगढ़ का चुनाव बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने के लिए है, केरल में भाजपा की सरकार बनाने के लिए है. छत्तीसगढ़ की विजय बंगाल के कार्यकर्ताओं, केरल के कार्यकर्ताओं के बलिदान का बदला लेने के लिए है.

कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने पहुंचे अमित शाह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को मूल समेत उखाड़ फेंकने का काम भाजपा के कार्यकर्ताओं को करना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले क्या था, छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार रही. इसके पहले इसके पहले यहां नक्सलवादियों की तूती बोलती थी, यहां सड़क नहीं थी, यहां चिकित्सा व्यवस्था नहीं थी, राज्य में कोई विकास नहीं था, भूख से लोगों की मौत होती थी. लेकिन रमन सिंह के नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ को बदल दिया, प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब जोगी एंड जोगी कंपनी गई तब 9 हजार करोड़ रुपए राज्य का बजट था. रमन सिंह ने बजट को 10 गुना कर दिया.

अमित शाह ने दावा किया कि पहले छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 13 हजार रुपए थी, जिसमें अधिकारी भी शामिल थे लेकिन आज छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 92 हजार रुपए करने का काम रमन सिंह की सरकार ने किया है. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है. छत्तीसगढ़ में 1-2 जिले को छोड़कर नक्सलवाद को खत्म करन का काम रमन सिंह ने किया है.

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा छत्तीसगढ़ आकर कहते हैं सरकर बनाएंगे, हंसी आती है. 2014 के बाद देश में जितने चुनाव आए सब भाजपा ने जीता. महाराष्ट्र में चुनाव आया कांग्रेस गई, दूसरा चुनाव हरियाणा में आया कांग्रेस वहां से गई. शाह ने सभी 19 राज्य गिनाते हुए कहा कि राहुल बाबा आपकी पार्टी को दूरबीन लेकर ढूंढते हैं लेकिन दिखाई नहीं देती. भाजपा अंगद का पांव है.

अमित शाह ने कहा कि रमन सिंह के 10 साल बेकार गए, राज्य में भाजपा की सरकार थी और केन्द्र में यूपीए की. मनमोहन सिंह और सोनिया की सरकार थी. जिन्होंने छत्तीसगढ़ का विकास रोक कर रखा.

अमित शाह ने सीडी कांड पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली है. जो सीटों को बेचकर खाए, जो माताओं बहनों को शर्मसार करे. ऐसा करने वालों के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ने जा रही है.