छत्तीसगढ़ में अब किसी को लाल बत्ती नहीं
मुख्यमंत्री ने डॉ. रमन सिंह ने किया ऐलान
रायगढ़ में लाल बत्ती उतारकर लौटेंगे मंत्री, नेता
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में ऐसा कुछ होने जा रहा है जो भाजपा के इतिहास में कभी नहीं हुआ और देश की राजनीति में पहली बार होगा। जी हां…चौकिएं नहीं बल्कि जानिए कि डॉ. रमन सिंह ने जो कहा उसके बाद क्या होने वाला है। दरअसल रायगढ़ में चल दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मंत्री से लेकर निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्षों का रौब खत्म हो जाएगा, रूतबा नहीं दिखेगा। नेता-मंत्री खास से आम हो जाएंगे। वजह…वजह साफ है पीएम मोदी का लाल बत्ती इफेक्ट। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बैठक शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया कि रायगढ़ में जिनकों भी लाल बत्ती मिली वो सब अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती रायगढ़ में उतारकर लौटेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद नेताओं की बीच हलचल बढ़ गई है। जो नेता-मंत्री इस इंतजार में थे कि 30 अप्रेल तक कम के कम लाल बत्ती का सुख और ले लेंगे उन जोर का झटका धीरे से लगा है। चलिए पीएम ने पहल की तो सीएम उसे अपने राज्य में लागू कर दिया। पहल अच्छी इसलिए स्वागत तो होना ही चाहिए। व्हीआईपी कल्चर को खत्म करके अच्छे दिन की अच्छी शुरुआत हो गई।