रायपुर। दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी के धरने को कांग्रेस का समर्थन न मिला हो. लेकिन छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के जेल में बंद नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर जारी आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन मिल गया है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित एक दर्जन नेताओं की एक हफ्ते से अधिक समय से जेल में बंद किये रखने की कड़ी आलोचना की है.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार राजनैतिक विरोध को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक रवैय्या अख्तियार कर रही है. प्रजातंत्र में विरोध प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. आप के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का प्रतीकात्मक विरोध करने का प्रयास किया था, उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था. उनके द्वारा किसी भी निजी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुचाया गया था. उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, किसी प्रकार की हिंसक गतिविधियां नही थी. ऐसे में विरोध करने मात्र से एक राजनैतिक दल के लोगों पर गम्भीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने से स्प्ष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी में विरोध सहने की क्षमता नहीं बची है.

भारतीय जनता पार्टी समझ चुकी है अब मोदी का तिलस्म टूट चुका है. लेकिन वह मोदी की अलोकप्रियता को सार्वजनिक नही होने देना चाह रही है इसी लिए किसी भी प्रकार के विरोध की घोषणा और कार्यक्रम के बिना भी मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेस के  कार्यकर्ताओ, एनएसयूआई कार्यकर्तओं की घरों में सोते से उठाकर गिरफ्तारियां की गई थी और आप के नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर रखा है. भूपेश बघेल ने मांग की है कि इसे राजनैतिक प्रकरण मानकर इसका खात्मा किया जाये और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निःशर्त रिहा किया जाये.