रायपुर। बीते कई दिनों से लगातार पद्मावत फिल्म को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन का अंत छत्तीसगढ़ में 24 जनवरी को प्रीमियर शो और 25 जनवरी को दर्शकों की भारी भीड़ के साथ रिलीज के साथ हो गया. छत्तीसगढ़ में एक तरह से पद्मावत को लेकर चल रहा विरोध बेअसर साबित हुआ है और प्रदेश के मॉल और टॉकिजों में फिल्म प्रदर्शित हो गई है. हालांकि 24 जनवरी को एक बड़ी विरोध रैली क्षत्रिय महासभा की ओर से निकाली गई थी. लेकिन पुलिस की सख्ती और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद विरोध ठंडा पड़ गया. लिहाजा आज 25 जनवरी को सुबह से पहले शो के साथ दर्शकों भारी भीड़ पद्मावत को देखने लिए सिनेमा हॉल में उमड़ पड़ी.
रायपुर एएसपी विजय अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, कि राजधानी के भीतर सभी जगह महौल शांतिपूर्ण है. किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस ने किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कही भी अवहेलना नहीं होने दी जाएगी. वहीं राजपूत क्षत्रिय महासभा के नेता धनंजय सिंह राजपूत ने कहा, कि उनका विरोध जारी रहेगा. आज भी कुछ संगठन की ओर से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा. समाज के लोगों से अपील करते हैं कि वे पद्मावत फिल्म का बहिष्कार करें. विरोध हिंसात्मक नहीं होने दी जाएगी, लेकिन सांकेतिक रूप से प्रदर्शन फिल्म को लेकर जारी रहेगा.
हालांकि इन सबके बीच दुर्ग में स्थिति कुछ तनावपूर्ण दिखा. यहाँ हिन्दु युवा मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में टॉकिज के बाहर विरोध करने पहुँचे. कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लेकिन पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पहले से कर रखी थी. लिहाजा विरोध नियंत्रणपूर्ण रहा. कुछ देर हिंदु युवा मंच के कार्यकर्ताओं पुलिस के साथ तना-तनी चलती रही.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6d-Ruu_7nCY[/embedyt]