![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर- जनसंपर्क विभाग की सहयोगी संस्था छत्तीसगढ़ संवाद के एडिशनल सीईओ का कार्यभार संभाल रहे जवाहर लाल दरियो को हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव पद पर काम कर रहे उमेश मिश्र अब छत्तीसगढ़ संवाद के संचालक के साथ-साथ एडिशनल सीईओ भी होंगे. राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ संवाद का संपूर्ण दायित्व मिश्रा ही संभालेंगे. इससे पहले भी वह छत्तीसगढ़ संवाद के महाप्रबंधक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. राज्य गठन के बाद से वह लगातार मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ रहे हैं. उमेश मिश्र अपने कार्यक्षेत्र में अपनी रचनात्मक शैली के लिए पहचाने जाते हैं. छत्तीसगढ़ संवाद में वह बतौर निर्देशक सृजन भी सेवाएं दे चुके हैं. सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए तैयार की गई कई लोकप्रिय स्लोगन भी उनके नाम दर्ज है.