रायपुर- छत्तीसगढ़ में सशस्त्र बल के पुराने स्वरुप में बदलाव की जरूरत को महसूस करते हुए नये सशस्त्र बल के गठन पर विचार शुरु हो गया है. पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चार दशक पुरानी संरचना एवं कार्य प्रणाली में वर्तमान सामाजिक एवं सामरिक परिवेश को ध्यान में रखकर परिवर्तन की आवश्यकता को महसूस करते हुए आज नवीन- छत्तीसगढ़ विशेष सशस्त्र बल अधिनियम तैयार करने हेतु एक समिति का गठन किया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वर्तमान में राज्य निर्माण के 18 वर्षों के बाद भी मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल अधिनियम 1968 एवं संशोधित वर्ष 1973 का पालन किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक द्वारा इसके लिये सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. डीजीपी द्वारा  गठित समिति में सेनानी प्रथम वाहिनी आशुतोष सिंह (भापुसे), उप सेनानी 12 वाहिनी ओपी चंदेल, उप सेनानी 14 वीं वाहिनी  एम. आर. मण्डावी, सहायक सेनानी 4थी वाहिनी  आलोक तिवारी, सहायक सेनानी 8वीं वाहिनी राकेश सिंह, एस. आई. (एम) प्रथम वाहिनी  पी. भट्टाचार्य, सुबेदार मेजर (एम) जी. के. टेम्भुरकर सदस्य होंगे. यह समिति 02 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की नई संरचना और कार्यप्रणाली तय किया जा सकता है.