रायपुर. बलौदाबाजार एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल द्वारा छात्रों पर की गयी लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. वही इस घटना के बाद एसडीएम के खिलाफ एनएसयुआई प्रदर्शन पर उतर आई है. आज राजधानी रायपुर में एनएसयुआई ने तीर्थराज अग्रवाल का पुतला जलाकर घटना की निंदा की है. साथ ही सीधे तौर पर सरकार से एसडीएम की बर्खास्तगी की भी कर डाली है. एनएसयुआई के प्रदेश सचिव भावेश शुक्ला ने कहा कि सरकार के हिटलर शाही अफसर ने मासूम छात्रों को डंडे से मारा. हम इसकी निंदा करते है और एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग करते है. अगर एसडीएम को बर्खास्त नहीं किया गया तो एन एस यु आई पुरे प्रदेश में चरणबद्ध आन्दोलन करेगी.
बता दे कि बीजेपी की अटल विकास यात्रा दूसरे दिन मुख्यमंत्री का काफिला बलौदाबाजार जिले में जाने वाला था. इसी दौरान अमेरा गांव के छात्र-छात्राएं स्कूल की सड़क बनाने, शिक्षकों की मांग सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद छात्रों की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल मौके पर पहुँचे. पहले एसडीएम ने छात्रों को डांटते हुए सड़क से उठने के लिए कहा. लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल आग-बबूला होते हुए छात्रों पर लाठी बरसाने के आदेश दे दिए. इनता ही नहीं एसडीएम खुद लाठी लेकर छात्राओं को पिटते दिखाई दिए थे. एसडीएम की पिटाई के बाद कई विद्यार्थी घायल हो गए थे.