पकंज भदौरिया, दंतेवाड़ा– जंगली सुअसर के हमले से घायल युवक की हालत बिगड़ गई है. युवक को दंतेवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है.
गुडरा कुंजामपारा के युवक भीमाराम मंगलवार को जंगल में लकड़ी बीनने गया था. इस दौरान जंगली सुअर ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद घर में जड़ी बूटी से इलाज करवाया. लेकिन घाव और बढ़ गया. फिर परिजन कुआकोंडा अस्पताल लेकर पहुंचे हुए थे. जहां उसकी जांघ पर सुअर के हमले से गहरे घाव की वजह से सड़न बनने लगी थी. कुआकोंडा बीएमओ विजय कर्मा ने घायल युवक की ड्रेसिंग कर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इधर, घायल युवक के साथ पहुंचे परिजनों ने जानकारी दी कि भीमा गांव के चार लोगों के साथ पास के ही मल्लूर पहाड़ियों पर लकड़ी बीनने गया हुआ था जहां सुअर ने अचानक हमला बोल दिया जैसे तैसे भीमा ने जान बचाई. 3 दिनों तक जड़ी बूटी से इलाज कर रहे थे जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल की ओर इलाज कराने पहुंचे.