रायपुर। सोमवार को भूपेश बघेल के सीएम पद की शपथ लेते ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपना काम काज शुरु कर देगी. लेकिन इन सबके बीच प्रदेश में कांग्रेस का एक ऐसा चेहरा है जो बेहद सौम्य और शांत माना जाता है. निराशाओं के बीच वो चेहरा आज भी मुस्कराते नजर आया. हम बात कर रहे हैं सरगुजा विधायक टीएस सिंहदेव की. बघेल के बाद सिंहदेव ही सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे और उनकी दावेदारी भी काफी पुख्ता थी. मुख्यमंत्री नहीं बनने को लेकर सिंहदेव काफी आहत थे और इसे उन्होंने स्वीकार भी किया. मीडिया से बातचीत में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तकलीफ होना स्वाभाविक है लेकिन खुशी इस बात की है कि कांग्रेस के सरकार प्रदेश में बन रही है. और यह खुशी हर तकलीफ को मिटा देने के लिए काफी है. उन्होंने कहा यह सरकार आम जनता और किसानों की सरकार है और इसकी प्राथमिकता प्रदेश की जनता की खुशहाली है. किसानों से किये गए वादे सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं.
सिंहदेव ने भूपेश को जय और खुद को वीरू बताया. उन्होंने कहा कि हम दोनों को पहले से मालूम था कि कोई एक ही सीएम बन सकता है, इसलिए दूसरे को थोड़ा निराशा जरुर रहेगी. उन्होंने कहा इससे हमारे बीच कोई फर्क नहीं पड़ेगा हमारी दोस्ती पक्की है और आगे भी जारी रहेगी.