करगीरोड कोटा। शासन-प्रशासन की लापरवाहियों की वजह से खुले आसमान के नीचे लग रही स्कूल में एक छात्रा सर्प दंश का शिकार हो गई. सांप काटने से छात्रा की मौत हो गई. मामला रानीसागर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मौहारखार प्राथमिक शाला का है. स्कूल भवन जर्जर होने की वजह से शिक्षिकाओं द्वारा खुले में ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है. आज भी प्रतिदिन की तरह स्कूल के बाहर खुले में शिक्षिका क्लास ले रहे थी.
बताया जा रहा है पढ़ाई के दौरान किसी जहरील सांप ने 10 वीं कक्षा की छात्रा तुलसी यादव को काट लिया.  बताया जा रहा है कि जिस दौरान छात्रा को सांप ने डसा उसे समझ नहीं आया. कुछ देर बाद जब उसकी तबियत खराब होने लगी तब शिक्षिका का ध्यान उसकी तरफ गया और उसने छात्रा को उसके घर पहुंचाया और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद उसे कोटा हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर होने लगी. डाक्टरों ने उसे बिलासपुर रिफर कर दिया. जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को कोटा लेकर पहुंचे जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि स्कूल  जर्जर अवस्था में है. लेकिन न तो यहां शिक्षा विभाग की नजर गई और न ही किसी जिम्मेदार की. मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने  राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि  प्रदेश की रमन सरकार केवल विकास के नाम पर ढोल पीट रही है वास्तविकता एेसी घटनाओ से सामने आ रही है. वैसे भी कोटा विधान सभा में कभी भी सरकार ने कोई अच्छा कार्य नहीं किया है. स्कूल की दयनीय स्तिथि है जहां पढ़ने वाले बच्चे ही सुरक्षित नहीं है तो सरकार पढ़ा क्या रही होगी. यह बहुत बड़ा प्रश्न है. सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है जिसके कारण बच्ची की सांप काटने से मौत हो गयी है.