स्पोर्ट्स डेस्क- देश में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है जहां दुनिया भर के क्रिकेटर अपना दम दिखा रहे हैं जिसका नतीजा ही है कि हर दिन एक से बढ़कर एक घमासान देखने को भी मिल रहे हैं।

लेकिन आईपीएल के बाद ही 30 मई से आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज भी होना है, वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है, जिसे लेकर सभी टीम अपनी तैयारियों को मजबूत करने में लगी है, और अब टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर बड़ी बात कही है।

आगामी वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एम एसके प्रसाद ने कहा है कि अप्रैल के इसी महीने में 20 अप्रैल या उससे पहले ही टीम इंडिया का ऐलान  कर दिया जाएगा। हलांकि वर्ल्ड कप के लिए जो टीम का ऐलान करना है उसकी डेडलाइन 25 अप्रैल है, लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 अप्रैल और या उससे पहले ही कर देगी।

यहां फंसा है पेंच

टीम इंडिया के आगामी वर्ल्ड कप के हिसाब से तैयारी को देखा जाए तो वो पूरी ही नजर आ रही है, लेकिन भारतीय टीम की एक समस्या अभी जरूर नहीं सुलझी है और वो है कि नंबर-4 पर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कौन करेगा, जो सबसे अहम ऑर्डर होता है, क्योंकि भारतीय टीम ने इस नंबर पर कई बल्लेबाजों को आजमाया और कई बल्लेबाजों को लगातार मौके भी दिए गए लेकिन इस नंबर पर अभी भी टीम को भरोसेमंद बल्लेबाज मिल नहीं सका है जिसके बाद से अब सवाल यही है कि नंबर-4 पर सेलेक्टर किस बल्लेबाज को चुनेंगे, इसके अलावा वैसे देखा जाए तो आगामी वर्ल्ड कप लिए भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लगभग-लगभग तय ही हैं।