रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. डिजिटल युग में तकनीक के जरिए पुलिस अब आम लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने जा रही है. दरअसल राज्य पुलिस सीजी कॉप एप(CG COP APP) की शुरुआत करने जा रही है. इस एप में ढेर सारी जानकारियाँ सभी के लिए मौजूद रहेगी. पूरी तरह से ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली इस एप की शुरुआत 2 जून से हो जा रही है. यह एप एक तरह से सिटीजन कॉप एप का अपग्रेड वर्जन है.

एप की खासियत
ऑनलाइन शिकायत की जा सकेगी.
कोई भी एफआईआर देखी जा सकेगी.
गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिलेगी.
सीधे डीजी, आईजी, एसपी, टीआई किसी को भी शिकायत की जा सकेगी.
गूगल लोकेशन के जरिए संबंधित थानों की पूरी जानकारी मिलेगी. 

वहीं पुलिस वालों को इस एप के जरिए अपराध और अपराधियों की पूरी जानकारी मिलेगी. इस एप के जरिए ट्रेकिंग करने में उन्हें मदद मिलेगी.

स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ रहे हैं- डीजीपी
lalluram.com से बातचीत में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को तकनीक से जोड़कर बेहतर स्मार्ट पुलिसिंग मुहैय्या कराने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस एप से पुलिस और जनता दोनों को ही मदद मिलेगी. यह सभी के लिए फायदेमंद है. डिजिटल दौर में हम भी अब तकनीक के साथ आगे बढ़ रहे हैं. क्योंकि अपराध और अपराधियों का तरीका भी बदल गया है. ऐसे में पुलिसिंग भी स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाली भी होनी चाहिए. आगे आने वाले दिनों में और कई प्रयोग किए जाएंगे.