स्पोर्ट्स डेस्क- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 118 रन के अंतर से हरा दिया है। और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तो शानदार खेल देखने को मिला। लेकिन इस मुकाबले के दौरान मैदान के बाहर कुछ ऐसा हुआ। जो इस मुकाबले से ज्यादा चर्चा में है। और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर हुआ क्या था। वॉर्नर और डिकॉक के बीच आखिर ऐसी क्या बात हुई जो विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब इसकी जांच शुरू हो चुकी है।

पहले जानिए क्या है पूरा विवाद
दरअसल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 4 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है सीरीज का पहला मुकाबला खत्म भी हो चुका है। सीरीज के इस पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसी घटना हुई, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां क्रिकेट के मैदान के बाहर वॉर्नर और डिकॉक के बीच एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है। दरअसल मैच के चौथे दिन टी ब्रेक में जब दोनों ही टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तभी ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आपस में भिड़ गए।

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त डेविड वॉर्नर बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं। और डिकॉक पर भड़क रहे हैं, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी टीम के खिलाड़ी वॉर्नर को समझाकर आगे जाने के लिए कह रहे हैं। सीढ़ी चढ़ते वक्त दोनों ही टीम के कई खिलाड़ी साथ में हैं। जो इस विवाद को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वॉर्नर इतने गुस्से में नजर आ रहे हैं कि वो डिकॉक पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं। इसके बाद मैच के चौथे दिन ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तनाव देखा गया। हलांकि इस पूरे मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मैच के बाद विवाद पर बोले कप्तान स्मिथ
मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच से ज्यादा वॉर्नर-डिकॉक के बीच हुआ विवाद सुर्खियों में रहा। और मैच के बाद इस विवाद को लेकर सवाल कप्तान स्मिथ से भी कर दिए गए। और स्मिथ ने भी इस विवाद पर अपनी बात रखी।
वॉर्नर-डिकॉक विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि क्विंटन डिकॉक, वॉर्नर को लेकर काफी व्यक्तिगत हो गए और उन्होंने वॉर्नर को काफी उकसाने की कोशिश की, जहां तक मैं जानता हूं हम लोग किसी के व्यक्तिगत मामलों में दखलंदाजी नहीं करते हैं। स्मिथ ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए जो मजाक किया जाता है वो फील्ड तक ही सीमित रहना चाहिए, आप किसी को व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में इस तरह से कुछ नहीं कह सकते। मेरे विचार से ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। जाहिर है अब ये पूरा मामला अधिकारियों के हाथ में हैं। हमें खेल की मर्यादा बरकरार रखनी चाहिए।