रायपुर। हर साल जनवरी माह में मनाए जाने वाली मकर संक्रांति को लेकर इस साल भी संशय की स्थिति है. पिछले कुछ सालों से संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जा रही है. 2019 में भी 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को ही संक्रांति मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है. जिसकी वजह से इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस साल सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 तारीख की देर रात कर रहे हैं. चूंकि नई राशि में सूर्योदय 15 तारीख को होगा. इस वजह से 15 तारीख को ही मकर संक्रांति मनाई जाएगी.

सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करता है. राशि परिवर्तन के साथ इसी दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण प्रवेश करता है. सूर्य के उत्तरायण प्रवेश के साथ ही सभी तरह के शुभ कार्यों की शुरुआत भी हो जाती है. इसके पहले हिन्दी महीनों के मुताबिक रहने वाले पूष माह को खरमास माना जाता है. इस दौरान सभी तरह के शुभ कार्य वर्जित रहते हैं. मकर संक्रांति के साथ ही शादि-विवाह समेत सभी तरह के शुभ कार्य शुरु हो जाते हैं.