रायपुर। गुजरात का अगला मुख्य चुनने के लिए बीजेपी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे को जिम्मेदारी सौंपी है । यह दोनों गुजरात जाकर विधायक दल की बैठक लेंगे और राज्य का अगला मुख्यमंत्री तय करेंगे।
इसी तरह रक्षा मंत्री सीता रमण और नरेंद्र तोमर हिमाचल के पर्यवेक्षक बन कर जाएंगे । इस बात का फैसला दिल्ली में हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में लिया गया।
यह चारों नेता दोनों राज्यों में जाएंगे और विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चुनाव करायेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में विजय रूपाणी बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। लेकिन चुनाव से पहले उनकी हालत काफी खराब हो गई थी । उनका एक ऑडियो भी सामने आया था। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उनकी हालत काफी खराब है।
हालांकि रुपाणी अब जीत गए हैं तो वह आगामी मुख्यमंत्री होंगे या फिर बीजेपी किसी और को मौका देगी। वही हिमाचल में दिलचस्पी स्थिति पैदा हो गई है। यहां बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम धूमल चुनाव हार गए। अब उनकी जगह पार्टी किसी नए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएगी।