रायपुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग एक बड़ा योगदान निभा रहे हैं. जो लोग घर में बैठकर कहते हैं हमारे एक वोट से क्या होगा, उनके लिए उदाहरण बनकर पेश हुईं है 110 वर्ष की दो बुजुर्ग महिला. सरगुजा लोकसभा के कोरिया जिले में और बिलासपुर के गौरेला में 110 वर्ष की दो बुजुर्ग महिला ने मतदान किया है. इसके अलावा एक 100 और एक 91 साल के बुजुर्ग ने वोट किया है.

बिलासपुर लोकसभा के गौरेला में 110 साल की बुजुर्ग महिला सुगरा बी ने परिवार समेत गौरेला के मतदान केंद्र क्रमांक 13 पर पहुंचकर मतदान किया है.

कोरिया में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला विभा रानी चक्रवर्ती ने अपने मत का उपयोग किया है. व्हीलचेयर में बैठकर चिरमिरी के गोदरीपारा के बूथ नम्बर 69 में मतदान किया है. गोद में उठाकर बुजुर्ग महिला को लाया गया था.

रायपुर में 100 साल के बुज़ुर्ग केदार नाथ मूँदड़ा ने बीटीआई ग्राऊंड पहुंचकर मतदान किया है.

रायपुर में भी 91 साल के राम कुमार अग्रवाल ने मतदान किया है.

रायपुर लोकसभा के अंतर्गत लालपुर मतदान केंद्र में बुंदीबाई निषाद (97 वर्ष) ने मतदान किया.