रायपुर। जोगी कांग्रेस ने सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीज जमकर झड़प हुई. आक्रोशित कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके तमाम प्रयासों को नाकाम कर दिया.
दरअसल राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड के जरिये  निशुल्क इलाज बंद हो गया है जिसे लेकर कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  जोगी काँग्रेस के शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने कहा हमें कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि निजी अस्पतालो में स्मार्ट कार्ड से इलाज नहीं कर रहे हैं. तब हमने अस्पतालों में जाकर देखा और स्थिति वैसे ही मिली.
उनका कहना था कि बीमा कंपनी पर 100 करोड़ से ज्यादा रुपया लेना बाकी है और बीमा कंपनी वालों ने सभी डॉक्टरों से स्मार्ट कार्ड से ईलाज बंद करने के निर्देश दिए है. इलाज नहीं होने से मरीज दर-दर भटकने मजबूर हैं. इसलिए हम यहां सीएमएचओ से बात करने आये थे. लेकिन उन्होंने भी ठोस जवाब नहीं दिया है जबकि हमारे पास ऐसे 25 अस्पतालों की लिस्ट है.
उधर सीएमएचओ ने इस मामले में कहा हमारे पास सरकार का कोई ऐसा आदेश नहीं आया है. अगर ऐसा होगा तो उसको वेरिफाई किया जाएगा