रायपुर। झीरमकांड की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी की शनिवार को पहली बैठक हुई.  नवगठित एसआईटी के अध्यक्ष और बस्तर रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बैठक ली. बैठक में एनआईए द्वारा की गई जांच के दस्तावेज मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में एसआईटी के सदस्य डीआईजी एसआईबी पी. सुन्दरराज, एमएल कोटवानी, गायत्री सिंह, आशीष शुक्ला, प्रेमलाल साहू और एनएन चतुर्वेदी उपस्थित थे.

आपको बता दें एसआईटी ने एनआईए से झीरम कांड की जांच के सभी दस्तावेज तलब किये हैं. एनआईए से प्राप्त दस्तावेजों के अध्ययन के बाद ही एसआईटी उन बिन्दुओं पर अपनी जांच को फोकस करेगा. जो एनआईए की जांच में छूट गए थे. गौरतलब है कि सत्ता संभालने के साथ ही भूपेश सरकार ने झीरम कांड की जांच एसआईटी से कराने की घोषणा की थी. बता दें कि 2013 में हुए झीरम घाटी में नक्सलियों के हमले में तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, महेन्द्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल समेत कांग्रेस के 29 नेताओं की हत्या कर दी थी. कांग्रेस इस नरसंहार को राजनीतिक हत्या बताते हुए मामले में शुरु से एसआईटी गठन की मांग करते आ रही थी.