स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल का रोमांच खत्म हो चुका है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल सीजन-11 की चैंपियन बन चुकी है। और अब सभी खिलाड़ियों और उनके फैंस का फोकस अपने-अपने देश की टीमों के आगामी सीरीज पर है, टीम इंडया को भी अब जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। जिसके लिए टीम का ऐलान तो पहले ही किया जा चुका है, जिसमें विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज की तैयारी के मद्देनजर काउंटी क्रिकेट खेलने जाने वाले थे। ऐसे में टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे करेंगे।
और अब टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है, और अगर सही समय पर चोट ठीक नहीं हुआ तो भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ इस एक टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका भी लग सकता है। क्योंकि टीम का एक अहम खिलाड़ी अभी चोटिल चल रहा है।

चोटिल हैं रिद्धिमान साहा
जब से एम एस धोनी ने टेस्ट मैच से संन्यास लिया है, रिद्धिमान साहा को भारतीय टेस्ट टीम में नियमित तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा रहा है, और टेस्ट क्रिकेट में साहा भी लगातार बेहतर खेल दिखाते आए हैं, लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ इस एक टेस्ट मैच में साहा के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है।
दरअसल रिद्धिमान साहा को आईपीएल मैच में दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते वक्त अंगूठे में चोट लग गई थी। जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है, जिसके चलते आईपीएल के फाइनल मैच में भी वो नहीं खेल सके थे।
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर साफ किया है कि रिद्धिमान साहा इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम के निगरानी में हैं, आईपीएल में साहा कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, बीसीसीआई ने आगे कहा कि साहा के चोट की जांच स्पेशलिस्टों के जरिए करवाई जाएगी।फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर बारीकी से निगाह रखे हुए है।

गौरतलब है कि 14 जून से भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। और ऐसे समय में रिद्धिमान साहा का इस तरह से चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है, अगर साहा की चोट सही समय पर ठीक नहीं हो पाती है, तो फिर टीम में दिनेश कार्तिक या पार्थिव पटेल में से किसी एक को जगह दी जा सकती है। लेकिन फिलहाल अभी साहा के चोट पर नजर रखा गया है, अभी वो टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं ये क्लीयर नहीं किया गया है।