रायपुर। देश भर में मंगलवार 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. सशक्त लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है. राजधानी रायपुर की डीकेएस सुपर स्पेशिलिएटी हास्पिटल द्वारा एक अच्छी पहल की गई है.
डीकेएस में भर्ती मरीज और उनके परिजन मताधिकार से वंचित ना रह जाए इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनके आने-जाने की व्यवस्था की गई थी. अस्पताल अधीक्षक के डॉ. केके सहारे के मार्गदर्शन में मरीजों एवं उनके परिजनों को मतदान स्थल भेजा गया.
जो भी मरीज और उनके परिजन मतदान करने के इच्छुक थे, अपना वोट देना चाहते थे उन्हें अस्पताल की एबुंलेस से मतदान केन्द्र जाने की सुविधा मुहैया कराई गई.
इस मौके का फायदा उठाते हुए मरीजों और उनके परिजनो ने अपनी इच्छानुसार लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई. उनके साथ एबुंलेस स्टाफ और अस्पताल कर्मचारी भी मौजूद था जिससे की मतदान केन्द्र में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.