बिलासपुर। भाजपा के बाद अब जनता कांग्रेस के नेता भी छत्तीसगढ़ सरकार के कई फैसलों को लेकर हाईकोर्ट पहुँच गए हैं. जेसीसीजे के प्रदेश अमित जोगी और विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति, तबादला और एसआईटी के गठन को लेकर एक जनहित याचिका लगाई है. आज कोर्ट ने दोनों नेताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को एक सप्ताह में हलफनामा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

अमित जोगी और धर्मजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में दाखिल किए गए याचिका में कहा है कि प्रभारी डीजीपी डीएम अवस्थी की नियुक्ति असैवांधिक है.  इस तरह की कार्यवाही के अग्रेषण में विशेष जांच दल (टीम एसआईटी) का गठन किया जाना भी विधि विरूद्ध है. वहीं तबादला नीति को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. अमित जोगी और धर्मजीत सिंह की ओर अधिवक्ता अनूप मजूमदार ने जबकि सरकार की ओर महाधिवक्ता कनक तिवारी ने जिरह की.