रायपुर– पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी ने प्रदेश के तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखने कहा है. साथ ही नक्सली सप्ताह में अलर्ट रहने की हिदायत दी है.

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली. इसके बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी ने एसआईबी मुख्यालय में शाम 4 बजे नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस महानिरीक्षक एवं अधीक्षकों की बैठक ली. इसमें माओवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन को लगातार जारी रखने, विकास एवं जनकल्याण के कार्यों में पुलिस की सहभागिता को सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया.

डीजीपी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि किसी भी परिस्थित में आम नागरिकों के मानवाधिकार का हनन न हो. माओवादियों द्वारा प्रतिक्रांतिकारी दमन योजना समाधान के खिलाफ 25 से 31 जनवरी 2019 तक प्रचार अभियान एवं 31 जनवरी को भारत बंद का आव्हान किया गया है. इस दौरान माओवादियों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखकर अधीक्षकों को कार्य योजना बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया.

डीएम अवस्थी ने दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को इन्द्रावती नदी पार कर अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र छिन्दनार में राष्ट्रध्वज फहराए जाने की प्रशंसा की. बैठक में सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय अरोरा, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद, बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक जेबी सांगवान, रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा, डीआईजी (एसआईबी) पी. सुन्दरराज सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी और नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.