रायपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  की हालत अभी भी काफी नाजुक बनी हुई है. पार्टी सहित विपक्षी दल के कई बड़े नेता भी उनका हालचाल जानने दिल्ली एम्स पहुँच रहे है. अभी थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह फिर एम्स पहुंचे है. वहीं देश भर में उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर दुआओं का दौर शुरू होगा गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी दफ्तर में उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर कार्यकर्ता महामृत्युंजय और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है.

 

वही मुख़्यमंत्री डॉ रमन सिंह चंडीगढ़ में स्व. बलराम  दास टंडन की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद आज 3.45 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वंहा से सीधे  पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को एम्स देखने जायेंगे. मुख़्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी एम्स जायेंगे.