रायपुर। पूरे देश में इन दिनों एक चर्चा बड़े जोर-शोर से हो रही है कि क्या एक देश एक चुनाव को मंजूरी मिल जानी चाहिए है. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा , कि मैं एक देश, एक चुनाव के पक्षधर हूँ. मुझे लगता है कि पूरे देश में एक ही समय पर सभी तरह के चुनाव एक दिन होनी चाहिए है. फिर चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या चुनाव अन्य कोई चुनाव. चुँकि आज चुनाव बेहद खर्चीला हो चला है. इसके साथ ही साल भर कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं. अलग-अलग समय पर चुनाव होने से खर्च के साथ वक्त भी जाया होता है ऐसे में चुनाव एक ही बार होने चाहिए.
28 फरवरी को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का वे 28 फरवरी को दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. इसमें 8 योजनाओं पर चर्चा होगी. इसके साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा होगी. बुथ स्तर पर चल रही तैयारियों की जानकारी प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी. इसके साथ बैठक में एक देश एक चुनाव भी चर्चा होगी.