रायपुर। ड्राईवर को बंधक बनाकर हाईवा गाड़ी लूटने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने गाड़ी लूटने वाले 2 लूटेरों के साथ ही एक दलाल और एक खरीददार को भी गिरफ्तार किया है.
मामला 22 अप्रैल का है ग्राम मुरा स्थित महामाया क्रेशर से खरोरा जाने के लिए निकले हाईवा रात्रि तकरीबन साढ़े बजे जब कोलहान नाला के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के लिए रुका. उसी दौरान बोलेरो गाड़ी सवार चार लोग हाईवा के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दिए और ड्राइवर से उसकी गाड़ी का इंश्योरेंस पेपर के नाम पर विवाद करने लगे.
जिसके बाद आरोपियों ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर उसके साथ मार-पिटाई कर उसका मोबाइल छीन लिया और हाइवा में चढ़ गए. वहीं दो आरोपियों ने ड्राइवर को बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर उसका हाथ पैर रस्सी से बांध दिये. कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने उसे सूनसान इलाके में बिजली के एक खंबे में बांधकर उसके मुंह पर टेप चिपका दिया.
जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लगा जिसके बाद पुलिस ने दोनों लूटेरे यासिन खान और नासिर खान को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. दोनों शातिर आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस के अनुसार दोनों सगे भाई हैं और गाड़ी सीजिंग का काम किया करते थे. पुलिस के अनुसार दलाल हनीफ ने उड़ीसा में रहने वाले शेख उनावा को गाड़ी साढ़े 3 लाख रुपए में बिकवा दी थी. लिहाजा पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया है वहीं लूट के दो और आरोपी अभी भी फरार हैं.