नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे विवादों के बीच गुरुवार को देश की तीनों सेनाओं ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस की. एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों ने 27 फरवरी को एलओसी क्रॉस किया और सैन्य कंपाउंड के पास बम गिराए. हालांकि पाक विमानों की बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. भारतीय वायु सेना के सुखोई, मिराज और मिग-21 विमानों ने उनका रास्ता रोका.

उन्होंने कहा हम पाकिस्तान की किसी भी कोशिश का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए उन्होंने कहा कि पाक ने एफ-16 के इस्तेमाल से भी इनकार किया और बार-बार अपना बयान बदला. पाकिस्तान की तरफ से पहले कहा गया कि 2 पायलट उनकी हिरासत में है. फिर कहा गया एक पायलट उनकी गिरफ्त में है.

तीनों सेना प्रमुखों ने मार गिराए गए पाकिस्तान के एफ 16 विमान के मलबे और मिसाइल के टुकड़े भी दिखाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में 35 बार सीज़फायर तोड़ा है. प्रेस कान्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद पर शिकंजा नहीं कसा गया तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. सेना ने कहा कि आतंक के ट्रैनिंग कैंप तबाह करने के लिए भी तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाएगा.